लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। नगर में श्री हरिद्वारी वैश्य समाज के अध्यक्ष के चयन को लेकर नई पहल सामने आई है। समाज के युवाओं आदित्य गुप्ता और अनूप गुप्ता के नेतृत्व में नगर भर में घर-घर जाकर हस्ताक्षरों के माध्यम से जनमत एकत्र किया जा रहा है। युवाओं का कहना है कि श्री हरिद्वारी वैश्य समाज के नाम पर बने एक संगठन में पदाधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से सजातीय बंधुओं को दरकिनार कर निर्विरोध चुनाव संपन्न दिखाया गया, जिससे समाज में असंतोष व्याप्त है। समाज के लोग चाहते हैं कि निष्पक्ष चुनाव हो, जिसमें नगर में निवास करने वाले सभी सजातीय बंधुओं को सदस्य बनाया जाए और बिना किसी भेदभाव के मतदान के माध्यम से अध्यक्ष का चयन किया जाए। दावा किया गया कि अब तक करीब 600 श्री हरिद्वारी वैश्य समाज के लोगों ने जनमत रजिस्टर पर हस्ताक्षर क...