कोडरमा, जनवरी 25 -- झुमरी तिलैया। शहर के राधे-राधे कॉम्प्लेक्स स्थित पांडेय क्लासेस में सरस्वती पूजा पर हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में आयोजित भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल के पुजारी पंडित विजय पाण्डे द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं का भव्य दरबार सजाया गया, मां सरस्वती की अलौकिक प्रतिमा ने श्रद्धालु भक्तों को खूब रिझाया। पुत्र और मां के प्रेम इस संगम ने सबको भावविभोर कर दिया। पूजन के पश्चात उपस्थित भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और हनुमानाष्टक का पाठ कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...