रांची, जनवरी 22 -- रांची। अग्रसेन भवन स्थित अधारतल सभागार में गुरुवार को रांची की प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री हनुमान मंडल सहित विभिन्न संगठनों ने श्याम प्रभु के अनन्य भक्त स्वर्गीय ओंकारमल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजस्थान के राजगढ़ (सादुलपुर) स्थित निवास पर उनके गोलोकगमन की सूचना से रांची के भक्त समुदाय में शोक की लहर है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय शर्मा का रांची से गहरा लगाव था। उनके सानिध्य और मार्गदर्शन में ही श्री हनुमान मंडल के कई भव्य महोत्सव आयोजित होते रहे। राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर में 22 फरवरी 1934 को जन्मे ओंकारमल शर्मा ने अपना संपूर्ण जीवन प्रभु भक्ति को समर्पित कर दिया था। उन्होंने भगवान श्री श्याम की अखंड ज्योत को देश के विभिन्न राज्यों में जन-जन तक पहुंचाकर आशीर्वाद स्वरूप...