सासाराम, जून 12 -- काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड क्षेत्र के तेनुआ में आयोजित श्रीसीताराम नाम नौ दिवसीय ज्ञान महायज्ञ की जलभरी शोभा यात्रा गुरुवार को निकाली गई। गाजे बाजे के साथ तेनुआ स्थित यज्ञ मंडप से परम तपस्वी पवन दास महाराज के सानिध्य में निकली शोभा यात्रा बहुआरा काली मंदिर, गोड़ारी, बुढ़वल हनुमान मंदिर होते हुए देनरी काली स्थान छठ घाट पर पहुंची। जहां विधि विधान और मंत्रोचारण के साथ श्रद्धालु कलश में जलभर कर पुनः यज्ञ मंडप में पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...