गंगापार, दिसम्बर 18 -- पूसी तेरस पर भटौती पहाड़ी पर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं की तीसरे दिन भारी भीड़ जुटी। तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन लगभग दस श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेक कर अपनी मनौती पूर्ण की। मंदिर के पुजारी लाल गोस्वामी ने बताया कि दिनभर कोहरे व भीषण ठंड के बावजूद अंतिम दिन लगभग दस हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को ठंड से बचने के लिए श्री सिद्धेश्वर नाथ पहाड़ी महादेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष नित्यानंद उपाध्याय व सचिव अनिल शुक्ला की ओर से अलाव की व्यवस्था कराई गई। मेले में सुरक्षा के तौर पर कार्य करने वाले चौकी प्रभारी कोहड़ार व अन्य पुलिस जनों का माला पहनकर स्वागत किया गया। खट्टी मीठी यादों के बीच तीन दिनों तक मेले में रहकर पूजा पाठ करने वाले दूर दराज के श्रद्धालु ...