अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। 2002 में स्थापित श्री साई आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की हैं। अध्यक्ष राकेश साईं ने बताया कि संस्थान को डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से स्थायी संबद्धता और वर्तमान में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर से संबद्धता प्राप्त है। आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता और एनसीआईएसएम से अनुमोदन भी संस्थान की विशेष उपलब्धि है। लगभग 23 एकड़ में फैले कैंपस में आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यहां चार एकड़ का हर्बल गार्डन है जिसमें 215 औषधीय पौधों की प्रजातियां हैं। कॉलेज में बीएएमएस की 100 सीटें और एमडी/एमएस की 12 सीटें उपलब्ध हैं। हमारा लक्ष्य है श्री साईं ग्लोबल यूनिवर्सिटी की स्थापना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...