जमशेदपुर, जनवरी 26 -- जमशेदपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री साईंनाथ देवस्थानम्, घोड़ाबांधा (टेल्को) में विशेष धार्मिक आयोजन किया जाना हैं। इस अवसर पर महाशिवरात्रि को प्रातः 5 बजे से सायं 5 बजे तक स्फटिक शिवलिंग में एकल एवं सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अनुष्ठान में श्रद्धालुओं को भगवान शिव के स्फटिक शिवलिंग का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आयोजन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। रुद्राभिषेक हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आयोजन समिति द्वारा अधिक से अधिक श्रद्धालुओं तक सूचना पहुंचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। संस्थान ने सभी शिवभक्तों से इस आध्यात्मिक...