बाराबंकी, जनवरी 23 -- सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की जन्म सप्तमी का 25 जनवरी को आयोजित मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मेले में साफ सफाई, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वहीं रानीबाजार से करीब 25 किलो मीटर से सडक पर परिक्रमा लगाते हुए श्रद्धालु कोटवाधाम पहंुच रहे हैं। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के जन्म दिवस पर गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, अम्बेडकर नगर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, तथा दिल्ली आदि जनपदों के साथ- साथ पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में सत्यनामी श्रद्धालु पहंुचते हैं। स्वामी जी का जन्मदिन उपवास रखकर मनायेंगे। श्रद्धालुओं के सुरक्षार्थ उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के. पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत, तहसी...