बोकारो, अगस्त 26 -- बोकारो। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा सेक्टर 2 कमेटी का गठन अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढाढा के गोपनीय कार्यालय में हुए मतदान के बाद संदीप सिंह की अध्यक्षता में पूजा करने का परमिशन एसडीओ चास की ओर से दिया गया। गोपनीय कार्यालय में संपन्न मतदान में संदीप कुमार को 42 मत वही सुरजीत सिंह उर्फ पप्पू सरदार को 22 मत मिले। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी चास की ओर से संदीप सिंह को पूजा करने का अनुमति दिया गया और आदेश दिया गया कि संदीप सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर 2 दुर्गा पूजा संपन्न होगा। इस कमेटी में अध्यक्ष संदीप सिंह ,महासचिव अजय मंडल, पप्पू यादव कोषाध्यक्ष राजेश गोप, मनोज यादव मेला प्रभारी अभय सिंह ,पंकज शर्मा ,गुड्डू सिंह है। कमेटी की ओर से 27अगस्त को बलि पूजन करने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी वि...