साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- बरहड़वा। नगर पंचायत क्षेत्र के कालीतल्ला स्थित सार्वजनिक श्री श्री बड़ी काली मंदिर में इस साल 18 से 21 अक्टूबर तक भव्य काली पूजा उत्सव का आयोजन होगा। इसे लेकर मंदिर कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्यकारी अध्यक्ष सिंटू शाह ने बताया कि पूजा उत्सव की शुरुआत 18 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। 19 अक्टूबर को चंडी पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 20 अक्टूबर को वार्षिक काली पूजनोत्सव का आयोजन होगा। उत्सव का समापन 21 अक्टूबर को शंख फूंक, मोमबत्ती जलाव एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ किया जाएगा। कमेटी ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर पूजा कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है। सखी दीदीयों के बीच जागरुकता अभियान मंडरो। भारतीय स्टेट बैंक शाखा मिर्जाचौकी के शाखा प्रबंधक विपुल कुमार ने वित्तीय साक्षरता अभियान के...