रुडकी, अक्टूबर 5 -- श्री श्याम मित्र मंडल समिति, रुड़की की ओर से रविवार को शुक्ल पक्ष की द्वादशी के अवसर पर मासिक संकीर्तन एवं नवरात्रि डांडिया महोत्सव बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। यह 45वां द्वादशी कार्यक्रम दुर्गा चौक मंदिर पर आयोजित हुआ, जिसमें मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल, कपिल सिंघल, पूजा बंसल, प्रियंका सिंघल और शिवानी शर्मा ने सामूहिक रूप से श्याम बाबा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशाल मित्तल द्वारा कोलकाता के ताजे फूलों से श्याम बाबा की सुंदर और अलौकिक छवि का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही नवरात्रि डांडिया महोत्सव और महाआरती का आयोजन भी भव्य रूप से हुआ। दिनेश बजरंगी (रुड़की) और अर्पण महेश्वरी (सहारनपुर) के भजनों पर भक्तों ने उमंग और भक्तिभाव के साथ नृत्य किया। श्रद्धालुओं की भारी ...