रांची, जून 15 -- रांची। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन सदर हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। सदर हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम व पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। शिविर में कुल 58 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर रक्तदान के पश्चात सभी ने श्री श्याम प्रभु से प्रार्थना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, गौरव परसरामपुरिया, विवेक ढांढनियां, विकास पाडिया, राजेश सारस्वत, अभिषेक डालमिया, नितेश केजरीवाल, अमित जालान और मनोज सिंघानिया का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...