रांची, जून 7 -- रांची। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 159वां श्री श्याम भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। 2500 से अधिक भक्तों ने प्रसाद पाया। इस अवसर पर भजन गायन किया गया। उपस्थित सैकड़ों भक्त ने भजनों के माध्यम से ठाकुर से भोग स्वीकार करने का अनुरोध किया। सभी देवी-देवताओं को भोग लगाकर महाप्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित किया गया। मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद खिला और उनसे आशीर्वाद लेकर भंडारे का वितरण किया गया। भंडारे के प्रसाद को ग्रहण करने के लिए श्री श्याम मंदिर परिसर में भक्तजनों की लंबी-लंबी कतार में लोगों ने प्रसाद पाया। भोग लगने के बाद मंडल के सदस्य रतन शर्मा एवं मंदिर के सहयोगी रांची गौशाला में जाकर गौमाता को भोजन कराया। कार्यक्रम में सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व राज्यसभा सांस...