कोडरमा, जनवरी 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि शहर के अड्डी बंगला रोड स्थित मालती भवन में श्री श्याम कृपा मंडल,बरही के तत्वाधान में पांचवां अरदास कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योत के साथ भजन कार्यक्रम शुरू हुआ। पूजा अर्चना पंडित गिरधारी लाल उपाध्याय ने कराई यजमान के रूप मे रूबी बिट्टू सोनी व अंजू विजय सोनी शामिल हुए। वहीं गणेश वंदना गिरधारी लाल उपाध्याय ने की। मौके पर बोकारो से आए नित्यानंद जी महाराज ने कहा कि आस्था के ज्योति बाबा श्याम का गुणगान एक सामूहिक ऊर्जा का संचार कर रही है। मौके पर भजन गायक सुमन पांडेय,खुशबू सोनकर, गोकुल शर्मा, राजा चौरसिया, नवीन पाण्डया ने भजन प्रस्तुत कर श्रृद्धालु भक्तों को खूब झुमाया। भजन गायकों को मंडल परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किय...