सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- सीतामढ़ी। श्रीश्याम प्रभु के दो दिवसीय भजन संध्या व संगीतमय भव्य अखंड ज्योत पाठ के दूसरे दिन शनिवार शहर के सिनेमा रोड स्थित भरतिया अतिथि भवन में भव्य सामूहिक श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इससे पूर्व प्रथम दिवस शुक्रवार की संध्या में पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ पुरोहित पंडित हरिओम शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोचार द्वारा किया गया। शनिवार को विशाखापटनम के ख्यातिप्राप्त अखण्ड पाठ वाचक नरेश शर्मा के अलावा कोलकाता के चर्चित प्रताप म्यूजिकल ग्रुप व कोलकाता का ही इंदिरा डांस ग्रुप के कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। सम्मान समारोह में इंदिरा राय ग्रुप, नरेश शर्मा, विजय शर्मा, प्रताप ग्रुप, पारस कुमार, दीपक कुमार,किशोर जी, प्रदीप जी, रोनित कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर निर्मित भव...