बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली। स्वयं सिद्ध पीठ श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर में शिवलोकवासी हीरेमठ जी की पुण्य स्मृति में आयोजित नव दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा और सवा लाख पार्थिव पूजन का शनिवार को समापन हो गया। वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हुए हवन पूजन के बाद भंडारे के साथ यज्ञ पूर्णाहुति संपन्न की गई। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कैंटोनमेंट सीईओ तनु जैन, पंडित देवकीनंदन जोशी, आचार्य घनश्याम जोशी, जय देवनानी, विक्की मेहरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...