गिरडीह, जनवरी 13 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। सम्मेदशिखर पारसनाथ पर्वत की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए श्री शिखरजी स्वच्छता समिति द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। समिति द्वारा पहाड़ में यत्र तत्र फैली गंदगी व भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोतलें व रैपर को एकत्रित किया जा रहा है। पहले दिन ही पहाड़ के रास्ते व जंगलों से भारी मात्रा में कचरा एकत्रित किया गया है। आस्था व पर्यटन का केंद्र पारसनाथ पहाड़ में दिसम्बर माह से भारी संख्या में सैलानियों का जुटान हो रहा है। लगातार बढ़ती भीड़ के कारण पहाड़ के रास्ते अथवा वंदना पथ के किनारे कचरा का अंबार लग गया है। बाहर से आनेवाले पर्यटक पहाड़ यात्रा के दौरान पानी की बोतल जरूर ले जाते हैं। पहाड़ पर ऊंची कीमत में मिलने के कारण खाने पीने का पैकेट वाला खाद्य पदार्थ भी अपने साथ ले जाते हैं। सैलानी पहाड़ यात्रा के...