हापुड़, दिसम्बर 26 -- हापुड़। महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिन के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर श्री शांति स्वरूप कृषि इण्टर कॉलेज हापुड़ के गणित विभाग द्वारा छात्रों के बीच गणित मॉडल प्रतियोगिता, गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और गणितज्ञों पर विचार गोष्ठी हुई। प्रतियोगिताओं के विजयताओं का निर्णय राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की गणित प्रवक्ता पूनम सिंह ने किया। कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि गणितीय मॉडल एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों में गणितीय कौशल एवं तार्किक क्षमता का विकास होता है। जनपद के मास्टर ट्रेनर एवं विद्यालय के गणित प्रवक्ता प्रतीक कुमार गुप्ता ने कहा कि रामानुजन ने अनंत श्रेणी, सतत भिन्न और संख्या सिद्धांत में अभूतपूर्व योगदान दिया। हाथ से लिखे उनकी नोटबुक मे...