सहारनपुर, जनवरी 22 -- जनता रोड चकहरेटी के यादवेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य हरिशंकर अंथवाल शास्त्री ने श्री हरि विष्णु के भगवान वामन अवतार राजा बलि से तीन पग भूमि दान में मांगने की कथा का गुणगान किया। ब्रहस्पतिवार शाम को कथा में गुणगान करते हुए आचार्य हरिशंकर अंथवाल ने श्री हरि विष्णु के भगवान वामन अवतार की कथा गुणगान करते हुए कहा कि भगवान वामन ने राजा बलि से तीन पग भूमि दान में मांगी ताकि वह अपना यज्ञ पूरा न कर सकें और इंद्र का सिंहासन सुरक्षित रहे ।दैत्य गुरु शुक्राचार्य के मना करने पर भी दान प्रिय राजा बलि नही माने और राजा बलि ने संकल्प लेते हुए कहा ये तो मेरा सौभाग्य है कि भगवान मुझसे कुछ मांग रहे हैं। राजा बलि के दान की कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गये। मुख्य यजमान वरुण यादव और सागर यादव ने परि...