अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री वार्ष्णेय मंदिर में रविवार को कान्हा के छठी कार्यक्रम की धूम रही। रविवार की शाम को हुए कार्यक्रम में श्री वार्ष्णेय मंदिर में नंद बाबा के यहां कान्हा के जन्म पर सखियों ने भी बधाई गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि छठी पूजन का कार्यक्रम मंदिर महंत पं. मनोज मिश्रा, पं. महेश ब्रह्मचारी, पं. रोहित मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से कराया। यजमान के रूप में शैलेन्द्र कुमार शैलू प्रधान एवं उनकी धर्मपत्नी लीना वार्ष्णेय, गौरव एल्ड्रॉप व उनकी धर्मपत्नी खुशी गुप्ता, शिखर लिटिल व उनकी धर्मपत्नी देवांशी गुप्ता, शुभम बालाजी व उनकी धर्मपत्नी सुनीति वार्ष्णेय, नितिन गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी सीए ईशा गुप्ता ने छठी पूजन...