जमशेदपुर, अगस्त 25 -- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), केबुल टाउन में बुधवार 27 अगस्त को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा होगी। पूजा सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। पूजन और आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा। मंदिर से जुड़े समाजसेवी और उद्योगपति अशोक गोयल और आशुतोष राय ने बताया कि इस पूजा के यजमान जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय होंगे। पूजन विद्वान आचार्य विनोद कुमार पांडेय कराएंगे। सबसे पहले गणेश जी का पूजन होगा। इसके बाद विष्णु जी के चक्र का पूजन होगा। चक्र के पूजन के बाद उसे बांस के सहारे मंदिर के शीर्ष पर स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिसमें लगभग दो दिनों का वक्त लग जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...