भभुआ, मई 27 -- महायज्ञ में 11 हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ किया शंखनाद रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बसिनी में चल रहे पांच दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ मंगलवार को सम्पन्न हो गया। भंडारा में काफी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह महायज्ञ जियर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में 22 मई को जलभरी यात्रा के साथ शुरू हुआ था। कथा वाचक जियर स्वामी जी महाराज के अलावा डॉ. पुंडरीक जी महराज, शास्त्री जी, बैकुंठ जी महाराज व काशी, अयोध्या, मथुरा से आए संत थे। कथा श्रवण करने के लिए रामपुर, कुदरा, भभुआ, भगवानपुर, मोहनियां, दुर्गावती के अलावा रोहतास व बक्सर जिला से भी काफी श्रद्धालु पहुंच रहे थे। महायज्ञ के मुख्य यजमान संदीप कुमार सिंह के अलावा राजू सिंह, मंटू सिंह आदि थे। इस मौके पर राजनाथ कुशवाहा, प्रेमकुमार पांडेय, शिवजी सिंह, मुन्ना दुबे, विमलेश पा...