गढ़वा, दिसम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के जोबरईया के बंडा पहाड़ स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ के निमित्त यज्ञशाला निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। उक्त यज्ञशाला में लगाए जाने वाले कुश के संग्रह के लिए रविवार को जागृति युवा क्लब -सह यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा नवगढ़ गांव के कोयल नदी क्षेत्र में श्रमदान से कुश की कटाई की गई। उक्त कार्य के लिए यज्ञाधीश आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज के निर्देशन में समर्पित सदस्यों की एक टीम प्रातः करीब आठ बजे सतबहिनी स्टेशन के करीब नवगढ़ गांव स्थित कोयल नदी के तट पर पहुंची। तत्पश्चात आचार्य आशीष वैद्य महाराज व यज्ञ समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाल के द्वारा नदी तट पर पूजा-अर्चना करने के बाद कुश की कटाई प्रारंभ की गई। उक्त अवसर पर यज्ञाधीश ...