हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता प्राचीन श्री मन्दिर समिति द्वारा आयोजित होने वाली श्री राम बारात को इस वर्ष और अधिक भव्य बनाने के लिए बुधवार को रामलीला मैदान में बैठक का आयोजन किया गया। समिति ने शहर के प्रमुख सामाजिक संगठनों, रामलीला संचालन समितियों, व्यापार मंडलों और राजनीतिक हस्तियों के साथ तैयारियों पर चर्चा कर सुझाव मांगे। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत सभी संगठनों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि 22 सितंबर को राम बारात को भव्य रूप देने के लिए चार हजार निमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं और लटूरिया आश्रम व राधा कृष्ण मंदिर को अयोध्या पुरी की तर्ज पर सजाया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, संरक्षक रूपेन्द्र...