गंगापार, अक्टूबर 3 -- विकास खंड के जसरा बाजार में असत्य पर सत्य का विजय का द्योतक राम रावण युद्ध का मेला बहुत ही धूमधाम के साथ विजय दशमी दशहरा का पर्व मनाया गया। सबसे पहले जसरा पुरानी बाजार हरिश्चंद्र रामलीला नाट्य समिति की ओर से श्री राम का रथ निकाला गया। उसके बाद कृष्ण चन्द्र नाट्य समिति की तरफ से श्री राम जी का रथ निकाला। जसरा पुरानी बाजार से श्री राम, लक्ष्मण व हनुमान जी की आरती संस्थापक रतन सेठ द्वारा पूजन अर्चन के पश्चात निकाली गयी। जब कि श्री कृष्ण चन्द्र रामलीला नाट्य समिति की ओर से सतीश चन्द्र केसरवानी द्वारा भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात श्री राम रथ को सायं चार बजे प्रस्थान किया गया। दोनों बाजारों की झांकियों को देखने के लिए आस पास के गांवों के हजारों लोगों की भीड़ बाजार में जुटी रही। मेले में स्वामी जयशंकर मिश...