बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- श्री महाचंडी की 93वीं भव्य शोभायात्रा में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। देवी मां के स्वरूप का पूरा श्रृंगार सोने के आभूषण से किया गया। श्रृंगार में सोने का रानी हार, सोने की चोकर, नथ, माथा पट्टी आदि आभूषण रहे। गुरुवार की रात श्री महाचंडी अखाड़ा कमेटी के तत्वावधान में श्री महाचंडी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री महाचंडी अखाड़ा कमेटी द्वारा 9 स्वरूप निकाले गए। इसमें सात स्वरूप चांदी के मुकुट, तलवार एवं खप्पर के साथ निकाले, जबकि चंडी मां का संपूर्ण श्रृंगार सोने का रहा। इसमें सोने का मुकुट, सोने की तलवार एवं सोने के आभूषण रहे। श्री महाचंडी की शोभायात्रा में सबसे बड़ा आकर्षण चामुंडा मैया का स्वरूप रहा।यह स्वरूप पहली बार निकाला गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.अंतुल तेवतिया, विधायक लक्ष्मीरा...