रांची, जनवरी 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री बाल मंडल, डोरंडा की ओर से धूमधाम और श्रद्धा के साथ चार दिवसीय सरस्वती पूजा का आयोजन होगा। बुधवार को पूजा स्थल पर खूंटी पूजन अनुष्ठान के दौरान समिति के सदस्यों ने आयोजन का संकल्प लिया। आयुष गुप्ता ने जानकारी दी कि 23 जनवरी को माता सरस्वती की पूजा होगी। पंडाल में मां सरस्वती की 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी, भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पंडाल परिसर में आकर्षक लाइटिंग दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण होगी। 24 को भंडारा और 25 को पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण और महाआरती होगी। 26 को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति वर्ष 1951 से पूजा का आयोजन करती आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...