कानपुर, जनवरी 11 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। श्री बांके बिहारी जी सेवा समिति ने 23वां वार्षिक महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया। महोत्सव में भगवान श्री बांके बिहारी जी को बाल भोग, छप्पन भोग, माखन भोग और 36 व्यंजनों का भोग लगाया गया। जयपुर से आए भजन गायक कुमार गिरिराज ने ''करुणामयी कृपामयी मेरी दयामयी राधे साधना श्री राधे..'' का गायन कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में महोत्सव का शुभारम्भ भगवान श्री गणेश जी की वंदना एवं सुन्दर काण्ड से हुआ। जिन सेवाओं (जैसे इत्र सेवा, माखन भोग सेवा आदि) को पाने के लिए वृन्दावन में कई महीनों तक भक्तों को इंतज़ार करना पड़ता है, वे सभी यहां सहज ही उपलब्ध करवाई गईं। दरबार को इस तरह सजाया गया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था की भगवान वहां रास विहार कर रहे हों। यहां एक ओर भगवान का रास विहार और ...