धनबाद, जनवरी 8 -- झरिया। श्री नागदेवी मंदिर सेवा ट्रस्ट भागा मोड़ ,भागा, धनबाद की ओर से गुरुवार को नाग देवी देवस्थान में 300 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावा गर्म वस्त्र, गुड़ और नगद राशि भी दी गई। यह कार्यक्रम पिछले 35 वर्षों से हर साल किया जाता है। मौके पर मंदिर के संस्थापक श्याम सुंदर अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, धनबाद के सुप्रसिद्ध समाज सेवी जय प्रकाश देवरालिया, मंदिर के व्यवस्थापक वैभव अग्रवाल, मंदिर के पुजारी संदीप झा, राजू इकबाल सिंह, अनूप अग्रवाल, परमा नंद अग्रवाल, सूरज पासवान, शेखर पासवान, बुनू चेल, रेखा देवी , सावित्री देवी आदि ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर कंबल और गर्म वस्त्र का वितरण किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...