चतरा, अगस्त 31 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। रविवार को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति राहम के ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रफुल पांडेय एवं संचालन बैजनाथ पांडेय ने किया। बैठक में श्री दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए सर्वसम्मिति से पूजा समिति व कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय (पूर्व सैनिक), दीपक विश्वकर्मा, सचिव रितेश पांडेय (बिट्टू) एवं कोषाध्यक्ष अमरदीप पांडेय बनाये गये। ग्रामीणों ने हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम और हषोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...