बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- श्री दिगंबर जैन स्वर्ण रथयात्रा महामहोत्सव के तहत सोमवार को धूमधाम के साथ रथयात्रा निकाली गई। जिसके बाद देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बालिकाओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। जिन्हें देखकर उपस्थित लोग अपने स्थान पर खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर हो उठे। जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गायक रूपेश जैन ने एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत किए। जिन्हें सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं मंगलवार सुबह मंदिर में अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जैन समाज द्वारा जम्बु प्रसाद जैन गाजियाबाद, विपुल जैन दिल्ली, खुर्जा चेयरमैन पति भगवान दास सिंघल, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह समेत विभिन्न शहरों से आई जैन समाज समेत अन्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसम...