छपरा, जनवरी 14 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था के प्रमुख केंद्र बाबा ढोढ़नाथ मंदिर का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा और इसे राज्य के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया जाएगा। यह घोषणा एकमा विधायक सह पर्यटन विभाग के सभापति मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने जनता बाजार में कही। उन्होंने कहा कि बाबा ढोढ़नाथ मंदिर न केवल क्षेत्र की धार्मिक पहचान है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसे संरक्षित और विकसित करने की आवश्यकता है। बुधवार की दोपहर विधायक धूमल सिंह बाबा ढोढ़नाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया तथा मंदिर के पुजारियों से मुलाकात कर इसके गौरवशाली इतिहास और परंपराओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, श्रद्धालुओं की सुविधाओं और विकास से ...