पलामू, अगस्त 25 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी के श्रीजानकी रमन मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा और धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होगा। इसे लेकर रविवार को मंदिर प्रांगण में आमजनों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अरविन्द सिंह ने की। बैठक में बीते वर्ष के पूजा समिति के अध्यक्ष रंजनसिंह बिट्टू व सचिव अवधेश यादव को पुनः अध्यक्ष व सचिव का दायित्व दिया। समिति के अन्य पदाधिकारियों में संरक्षक जिप सदस्य सरस्वती देवी, मिथलेश सिंह, अरविंद सिंह, राजनसिंह राजा, सत्येंद्र सिंह, बीएन पांडेय, अमरभूषन सिंह, शशिकुमार सिंह, सुशील अग्रवाल, राजेशसिंह मिंटू, दिनेशपांडेय घंटु, अरुण चौरसिया, पृथ्वी सिंह, विवेका सिंह, शिवू तुरी, पप्पू खां, पिंटू सिंह, पंकज मिश्रा, गोपाल सिंह, ललन सिंह, गुड्डू सिंह, रंजन सिंह, नंदकिशोर मिस्त्री, विक्...