रामपुर, जुलाई 12 -- शुक्रवार को गांधी समाधि रोड स्थित चंपा कुमारी धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 12 एवं 13 जुलाई को होने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त की संगीतमय कथा के आयोजन की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। कमेटी के कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि श्री चित्रगुप्त कथा का आयोजन रामपुर में प्रथम बार हो रहा है। दिनांक 12 एवं 13 जुलाई को अपराह्न चार बजे से सांय आठ बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में संजीव दयाल सक्सैना,आदर्श सक्सैना,राजेश श्रीवास्तव, अनुज सक्सैना,गुंजन सक्सैना, चितरंजन श्रीवास्तव, अंजुम सक्सैना, गोपाल शर्मा,राजेश लोधी , हर्षित सक्सैना,अदित्य सक्सैना, विशाल सक्सैना, सूर्या सिंह,मयंक,प्रदीप सक्सैना उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...