धनबाद, नवम्बर 6 -- कतरास, प्रतिनिधि। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर रानी बाजार स्थित गुरुद्वारा में बुधवार को प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। प्रभात फेरी के उपरांत गुरुद्वारे में निसान साहिब चढ़ाया गया और सुखमणि साहिब का पाठ हुआ। मौके पर भव्य दीवान सजाया गया। रात में होने वाले विशेष कीर्तन कार्यक्रम में सिख समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी में हरभजन सिंह, दर्शन सिंह, इंदर सिंह, बलवीर सिंह, कुंदन चौपड़ा, बलजीत सिंह, काकू सिंह, हरभजन कौर, गुरमीत कौर, जगवीर कौर, सपा कौर, रघुवीर कौर, रूपा कौर, सोनी सिंह, कृपाल सिंह सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...