रुद्रपुर, दिसम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा ने गुरुवार को श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर कृष्णा इंटर कॉलेज, रुद्रपुर में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्पण के साथ हुआ, जिसके पश्चात वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। मुख्य अतिथि शासकीय अधिवक्ता एडवोकेट बरीत सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन, साहस और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर का त्याग मानवता और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र सुखीजा और कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित मोहन कौशिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव आदित्य गौतम ने किया, जबकि शाखा अध्यक्ष...