हापुड़, सितम्बर 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर में श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई और मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री दुर्गा मंदिर मीरा रेती पर विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिवक्ता संदीप निषाद ने बताया कि श्री गणेश जी की प्रतिमा की लगातार सात दिन तक पूजा-अर्चना की गई। मंगलवार को धूमधाम के साथ शोभायात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता सुनील प्रधान ने फीता काटकर किया। वहीं, लता केवट और अनीता निषाद ने जोत प्रज्वलित कर विधिवत पूजन संपन्न कराया। शोभायात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, कचहरी रोड और मीरा रेती चौराहे से होती हुई निकली। इस दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया। राधा-कृष्ण, भोलेनाथ-पार्वती सहित...