रामगढ़, दिसम्बर 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ के विकास नगर स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर के विशाल और सुसज्जित प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का मंगलवार को दूसरा दिन भी पूरे जोश, उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद छात्र-छात्राओं ने खेल मैदान में अपनी प्रतिभा, अनुशासन और मेहनत का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लंबी कूद, 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, शॉट पुट, टग ऑफ वार, डिस्कस थ्रो, शतरंज, रिले रेस सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरा प्रांगण तालियों की गूंज और उत्साहपूर्ण शोर से मंत्रमुग्ध रहा। विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए दर्शकों और शिक्षकों ने उनका हौसला बढ़ाया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मनोरंजन चौधरी और छात्र कप्...