रामगढ़, अगस्त 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रामगढ़ के विकास नगर में स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से बुधवार को मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने बच्चों को श्री गणेश से जुड़ी जानकारियों को साझा किया। सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने श्री गणेश के प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। विद्यालय के कक्षा पांचवी की छात्रा निवृत्ति गुप्ता ने बहुत ही सुंदर ढंग से गणेश वंदना की प्रस्तुति की। कक्षा छठी की छात्रा आरोही कुमारी और अलीशा आफरीन ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत की। कक्षा सातवीं के छात्र ऋषभ मुखर्जी ने भगवान श्री गणेश का किरदार निभाया जो कि बहुत ही अद्भुत था। विद्यालय के प्राचार्य ने एक संक्षिप्त संदेश दिया गया। जिसमें शिक्षा के साथ भक्ति का संदेश भी दिया। आज बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगव...