रांची, सितम्बर 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के तत्वावधान में आयोजित नागरिक बैठक और अभिनंदन स्वागत कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम 17 सितंबर से दो अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम शामिल होंगे। हवन और चित्र प्रतियोगिता 17 सितंबर को सांसद के आवास पर होगा। सोलर लाइट और प्लास्टिक मुक्त भारत सोलर लाइट का उद्घाटन किया जाएगा। 25 हजार जुट बैग, 25 हजार छाते, 50 हजार सुरक्षा लॉग बुक का वितरण होगा। 21 सितंबर को सुबह सात बजे से मोराबादी में फिट इंडिया साइक्लोथोन का आयोजन होगा। इसमें एक हजार से अधिक लोग साइकिल के संग कार्यक्रम में शामिल होंगे। माहेश्वरी सभा की ओर से ...