हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कालाढूंगी चौराहे पर नवनिर्मित कालू सिद्ध मंदिर में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हुई। वैदिक मंत्रोच्चार और विधिपूर्वक पूजा के साथ पंडितों ने मूर्तियों की स्थापना का कार्य शुरू किया। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंदिर का विधिवत उद्घाटन करेंगे। कालू सिद्ध मंदिर सड़क चौड़ीकरण की जद में आया था। ऐसे में स्थानांतरित करने की आवश्यकता पड़ी। नजदीक ही एक उपयुक्त स्थान मिलने पर नए सिरे से मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और अब मूर्तियों की स्थापना विधि-विधान से की जा रही है। मुख्यमंत्री धामी शनिवार को मंदिर का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं,...