संभल, नवम्बर 2 -- संभल। श्री कल्कि धाम में आयोजित मासिक सत्संग में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज ने भक्तों को जीवन में 'क्षमा' के महत्व का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि क्षमा करना सबसे बड़ा साहसिक कार्य है, यह वीरों का आभूषण है। जो व्यक्ति क्षमा का गुण धारण करता है, वह व्यर्थ के बोझ से मुक्त होकर स्वतंत्र चिंतन से स्वयं को समृद्ध कर लेता है। आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने कहा कि श्री कल्कि धाम अपने निर्माण से पूर्व ही सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। देश-विदेश से प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालु इसका प्रमाण हैं। उन्होंने बताया कि भारतभर के संतों ने प्रस्ताव रखा है कि ग्राम ऐंचोड़ा कम्बोह का नाम बदलकर 'देवदत्त नगर' रखा जाए, ताकि इस पवित्र स्थल की धार्मिक पहचान और मजबूत हो सके। उन्होंने बताया कि आगामी 1 ...