कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर, परमट में रविवार को मां नर्मदा प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जूना अखाड़े के गुरु मूर्ति महाकाल गिरि महाराज, इच्छा गिरि महाराज, अत्रीवन महाराज, डॉक्टर सुनील गिरि महाराज और मथुरा गिरि महाराज ने भक्तों के साथ महाआरती की। जूना अखाड़ा के मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार अंश ने बताया कि हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। इस दिन देवी मां नर्मदा की पूजा व नर्मदा नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। सुबह-शाम बाबा आनंदेश्वर मंदिर घाट पर मां गंगा की मां नर्मदा स्वरूप के रूप में महाआरती की गई। स्नान किया गया, दान भी दिया गया। मां नर्मदा जयंती अखाड़ा परिषद महामंत्री हरि गिरि महाराज जो जूना अखाड़ा संरक्षक हैं, के आदेश पर जूना अखाड़े के समस्त देवस्थान...