मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- मोटे अनाज (श्री अन्न) की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों का मार्गदर्शन किया। डॉ. सत्यवीर सिंह सिरोही ने श्री अन्न की उपयोगिता और बाजार में इसकी बढ़ती मांग पर प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रीना ने मोटे अनाज की बुआई, कटाई और नवीन वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया, ताकि किसान कम लागत में अधिक पैदावार ले सकें। इस अवसर पर एस.डी.ओ. (कृषि) रविन्द्र पंवार ने किसानों को जानकारी दी कि राजकीय कृषि बीज भंडार से मोटे अनाज की मिनी किट का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। शिविर में कृषि विभाग के कर्मचारी अभय तोमर, संदीप कुमार, विशाल राठी, प्रगतिशील किसान तैमूर राणा, जयभगवान, विजेन्द्...