रांची, दिसम्बर 26 -- रांची। श्री माहेश्वरी सभा संचालित श्री अन्नपूर्णा सेवा ने 13वें वर्ष में प्रवेश करने पर एक वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुकेश काबरा ने कहा कि समाज में भोजन की बर्बादी रोकना अत्यंत आवश्यक है। विशेषकर विवाह एवं अन्य आयोजनों में भोजन के दुरुपयोग तथा अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण होना चाहिए। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी गंभीर चर्चा की गई, जिसकी सभी सामाजिक संगठनों द्वारा कटु निंदा की गई। विगत 12 वर्षों से श्री माहेश्वरी सभा द्वारा यह सेवा पूर्णतः निस्वार्थ सेवा-भाव से संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन लगभग 500 जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 18,44,762 से अधिक लोग इस सेवा का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। यह सेवा आगे भी समाज-कल्याण क...