अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़। नगला बरौला में श्री ग्यासीराम रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला का आयोजन किया गया है। गुरुवार को भगवान श्री हरि विष्णु नारायण के द्वारा नारद मोह की लीला का मंचन हुआ। कलाकारों ने दिखाया कि जब नारद जी पहाड़ों की कन्दराओं में समाधि लगाकर तपस्या करने लगते हैं, तब उनकी तपस्या से देवराज इन्द्र विचलित हो जाते हैं। वह कामदेव को अप्सराओं के साथ नारद जी की तपस्या भंग करने के लिए भेजते हैं, लेकिन वह तपस्या भंग करने में विफल हो जाते हैं। नारद जी क्रोधित होकर उन्हें भस्म करने की बात करते हैं। देव ऋषि नारद जी के क्रोध को देखकर कामदेव कांपते हुए उनसे से क्षमा- याचना करते हैं और कहते हैं कि इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। मैं तो देवराज इन्द्र की बातों में आ गया था। कामदेव पर विजय पाने के बाद नारद जी में अभिमान आ जाता है। भक्...