बक्सर, जनवरी 28 -- पेज-04 के लिए अध्यात्म की नगरी कमरपुर में गूंजेगी श्रीराम कथा बक्सर। जिले के कमरपुर स्थित श्रीहनुमत धाम मंदिर में आगामी 31 जनवरी से आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण देखने को मिलेगा। परम पूज्य श्रीश्री 108 श्री नरायण दास भक्तमाली के 18वें वार्षिक पुण्य स्मृति महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच दिवसीय यह विशाल आयोजन 31 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी 2026 तक चलेगा। महोत्सव के मुख्य आकर्षण के रूप में अवध धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित विजय नारायण शरण है। जो अपनी मधुर वाणी से श्रीराम कथा का अमृत वर्षा करेंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। समिति के मीडिया सहयोगी नीतीश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक पाठ से होगी। महोत्सव का समापन 4 फरवरी 2026 को होगा। इस अवसर पर ...