मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा 38 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 10 सितंबर को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा माता वाला मंदिर (छारिया मंदिर) बिंदल बाजार नई मंडी से प्रारंभ होकर गौशाला रोड , पुरानी गुड मंडी रोड , पीठ बाजार, वकील रोड ,चौड़ी गली से गौशाला रोड श्री राम हलवाई के आगे से होते हुए द्वारका पुरी रोड गांधी कॉलोनी मेन रोड लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए गांधी कॉलोनी रेलवे पुल , अंसारी रोड , मोती महल, सराफा बाजार, भगत सिंह रोड ,शिव चौक होते हुए टाउन हॉल पर समापन होगी। यह जानकारी श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार की दोपहर दो बजे श्रीरामलीला परिसर में पत्रकार वार्ता में दी। बताया कि शुक्रवार 12 सितंबर 2025 को रामलीला भवन निक...