देवघर, अगस्त 29 -- देवघर। कास्टर टाउन देवघर अवस्थित श्रीश्याम मंदिर में 30 व 31 अगस्त 2025 को श्रीश्याम कीर्तन मंडल का 68वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह महोत्सव 30 अगस्त शनिवार संध्या 7:30 बजे से रविवार 31 अगस्त रात तक काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान प्रभु श्रीश्याम को नयनाभिराम शृंगार किया जाएगा, जिसका दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके साथ ही सहयोगी संस्थाएं कोलकाता, भागलपुर, हिन्द मोटर एवं प्रभु श्रीश्याम के अनन्य सेवकों और लाडलों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। महोत्सव के दौरान प्रभु श्रीश्याम का अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योति, सुमधुर भजन वर्षा, छप्पन भोग व सवामणी प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। 30 अगस्त शनिवार संध्या 7:30 बजे ज्योत प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। उसके बाद उसी द...