सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- सीतामढ़ी। श्री श्याम सेवा मंडल के नेतृत्व में दो दिवसीय भजन संध्या एवं संगीतमय भव्य अखंड ज्योति पाठ का आयोजन नगर स्थित भरतीया स्थिति भवन में किया जायेगा।जिसकी तैयारी पूरी हो गई है।श्रीश्याम सेवा मंडल के प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जानकी की पावन भूमि पर शुक्रवार को अन्य प्रदेश से आए कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।जिसमे यूपी के नानपारा के कुमार सानू एवं कानपुर के श्रेष्ठ दीक्षित कलाकार द्वारा भजन निर्धारित है।वहीं शनिवार को भव्य अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया है।जिसमे अखंड पाठ एवं सामूहिक ज्योत सुबह एवं संध्या में महाप्रसाद वितरण होगा।जिसमे विशाखा पटनम के पाठ वाचक नरेंद्र शर्मा एवं कोलकाता के प्रताप म्यूजिकल ग्रुप एवं इंदिरा डांस ग्रुप के कलाकार शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...